
जालौन। लौना मार्ग पर स्थित बाइक शोरूम के बाहर खड़े लोडर की बैटरी को चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई बैटरी बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी विशाल गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश का उरई मार्ग पर बाइक का शोरूम स्थित है। शनिवार व रविवार की रात को शोरूम के बाहर खड़े लोडर की बैटरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा को सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल निजामुद्दीन शाह व जितेंद्र कुमार निवासीगण अकोढ़ी दुबे एवं आदर्श कुमार निवासी पहाड़पुरा अकोढी गांव के बाहर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई बलराम शर्मा तीनों को पकडक़र कोतवाली ले आए। एसएसआई आनंद कुमार ने जानकारी देकर बताया कि पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से चोरी गई बैटरी बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।






Leave a comment