बाजार आने वालों को दी मास्क पहनने की हिदायत
जालौन। नगर के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कोतवाली में तैनात एसआई सफीक अहमद ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बाजार में आने वाले लोगों को मास्क पहनने, बाइक बाजार में न लाने व सोशन डिस्टेंसिंग बनाने की हिदायत दी।
नगर में अभी अल्टरनेट बाजार की दुकानों खुल रही हैं जिनमें एकदिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें एवं दूसरे दिन गैर जरूरी चीजों की दुकानें खुल रही हैं। इस दौरान बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। मंगलवार को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का जिम्मा एसआई सफीक अहमद ने संभाला। उन्होंने बाजार में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी। साथ ही बिना मास्क के बाजार आने वाले लोगों को कड़ी हिदायत के बाद घर लौटाया। इसके साथ ही बाजार में बाइक लेकर आने वाले लोगों को भी वापस लौटाया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की। इसके अलावा एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसएसआई आनंद कुमार भी बाजार में लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने के अलावा बिना मास्क लगाए लोगों को सामान न बेचने एवं दुकानों पर भीड़ न लगाने के निर्देश देते नजर आए। वहीं व्यापार मंडल ने व्यापारियों को दुकान पर चस्पा करने के लिए जागरूकता प्रपत्र भी वितरित किए।






Leave a comment