
कालपी। लाक डाउन 4 में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कोतवाली कालपी में उपजिलाधिकारी कौशल की अध्यक्षता में व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल की मौजूदगी में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कालपी की गल्ला मंडी जिस तरह खुल रही है उसी तरह से आगे भी खुलेंगी तथा नगर का बाजार 20 मई से सुबह दस से पांच बजे तक प्रतिदिन खुलने की बात कही तथा मुन्ना फुलपावर से कालपी बाजार की तरफ जाने वाली दाहिने हाथ की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेंगी तथा अगले दिन बाएं हाथ की दुकानें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलेंगी।
उन्होंने कहा कि रेड जोन इलाके की सभी दुकानें बंद रहेगी। इसके अलावा सब्जी की दुकानें थोक व्यापारी सुबह चार से सात बजे तक किसानों से खरीदेगा तथा सात से नौ तक फुटकर दुकानदारों को सब्जी बेचना है। नौ बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी नहीं तो कार्रवाई होगी। सब्जी की फुटकर थानें सुबह से शाम छह बजे तक खुलेंगी। आधा कालपी खुलेगा। जुलेहटी मार्केट बंद रहेगा तथा मिठाई की दुकानें खुलेंगी लेकिन वहां बैठाकर किसी को नहीं खाने देना है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने कहा कि शासन द्वारा जो गाइड लाइन बताई गई है उसका पालन करें। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे, दिनेश चौधरी, प्रदीप गांधी, राकेश पुरवार, विवेक तिवारी, बंटी पोरवाल,सुनील पटवा, जय खत्री, राजकुमार गुप्ता, टिल्लू पुरवार, बब्बू पुरवार, अमित पुरवार, पप्पू सोनी, श्रवण गुप्ता, समीर धवन, जब्बार राइन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
–
खुलेंगी सभी दुकानें
जालौन। नगर में बाजार खुलने का सिस्टम बदल गया अब बुधवार को बाएं साइड की दुकानें एवं गुरुवार को दाएं साइड की दुकानें खुलेंगी। नगर में पान, गुटका सहित अन्य सभी दुकानें खोली जाएंगी। प्रशासन ने समय भी दस सुबह से सायं पांच बजे तक किया। तहसील सभागार में एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जो बाजार अभी तक रोटेशन के तहत खुल रहा था उसका पैटर्न चेंज हो रहा है। नए पैटर्न के अनुसार दाएं साइड का बाजार एक दिन एवं उसके अगले दिन बाएं साइड का बाजार खुलेगा। बाजार में अब दुकानों खुलने की कोई पाबंदी नहीं रहेगी। सभी प्रकार की दुकानें सुबह दस से सायं पांच बजे तक खुलेंगी। पहले दिन बुधवार को तहसील साइड से आने पर बाएं साइड का बाजार खुलेगा। इसके अगले दिन गुरुवार को दाएं साइड की दुकानें खुलेंगी। इस मौके पर रामजी अग्रवाल, वीरेंद्र महाराज, संजू साहू, पंकज अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अनुराग बहरे, अनमोल, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Leave a comment