
कालपी। लेखपाल संघ कालपी ने कोरोना वैश्विक महामारी में अन्य जिम्मेदारियों का पालन करने के कारण क्वारंटीन व्यक्तियों का डाटा फीडिंग लेखपालों से न कराए से जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
लेखपाल संघ कालपी के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सेंगर व मंत्री छविनाथ सिंह पाल ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी को देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में समस्त लेखपाल प्रतिदिन अति आवश्यक कार्य बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना उनके आश्रय स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करना तथा भोजन आदि की व्यवस्था करना, क्वारंटीन की स्थिथि में शपथ पत्र लेना,दरवाजे पर चेतावनी चस्पा करना, राहत, राशन सामग्री किट आदि का वितरण कराना तथा आटा व उरई केंद्रों पर तैनाती जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इन सभी कार्यों को निर्बाध रूप से करने के साथ डाटा फीडिंग का कार्य करना बहुत मुश्किल है। एेसी स्थिति में शासन के आदेशानुसार गठित निगरानी समिति के सदस्य, रोजगार सेवक, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य आपरेटर द्वारा डाटा फीडिंग करा्रए जाने की मांग की तथा लेखपालों से न कराए जाने की मांग की है।






Leave a comment