राशन धांधली व कार्ड बनवाने में रिश्वत के आरोपों पर आपूर्ति अधिकारी ने किया निरीक्षण
कदौरा। गत एक माह से जारी जकसिया कोटेदार पर राशन धांधली व सुविधा शुल्क आरोप के चलते सप्लाई इंस्पेक्टर कमल सिंह द्वारा उक्त कोटेदार कुसमा देवी पर जांच आरोप होने पर दुकान को निलंबित कर आदेश जारी किया गया जिसके खिलाफ ग्रामीण ने गत माह से राशन धांधली सहित अन्य आरोप लगाकर गांव में हंगामा किया था एवं तीन दिन पूर्व एक दर्जन लोगों द्वारा एडीएम से शिकायत की गई।
उक्त संबंध में कमल सिंह द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए दुकान निलंबित कर दी गई। वहीं विकास खंड क्षेत्र के इटौरा गुरु, अमीसा, जौराखेरा, परासन आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया व शासन के निर्देशानुसार नियमों का पालन करें एवं नि:शुल्क आ रहे राशन में चावल, चना, साबुन आदि सामग्री का नियमों के तहत वितरण करें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वार्ता में सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा उक्त जांच कार्रवाई की पुष्टि की गई।






Leave a comment