उरई। कोरोना के दौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के स्वच्छ संचालन के प्रति सरकार की कटिबद्धता के बावजूद कोटेदार राशन कार्ड धारकों के शोषण से बाज नही आ रहे हैं।
जालौन विकास खंड के ग्राम सदूपुरा के कोटेदार की ऐसी ही गुस्ताखी सामने आई है। समाज सेवी अरविंद पहारिया ने गांव के कोटेदार कमलेश तिवारी के खिलाफ एक माह का राशन न देने की शिकायत की साथ ही आरोप लगाया कि अन्य कार्ड धारकों को दिये जा रहे खाद्यान्न में वह घटतौली कर रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी योगेंद्र कुमार ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसील जालौन के पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी को आरोप की जांच करने के लिए निर्देशित किया है। अब देखना है कि कोटेदार तिवारी के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक तिवारी कितनी निष्पक्षता से जांच करते हैं।






Leave a comment