उरई। कोरोना के पैर पसारने से आतंकित जनपद वासियों के लिए राहत की खबर है। नई सूचना के अनुसार संक्रमण मुक्त होने वाले कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 14 हो गई है।
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हो जाने से लोग बदहवास हो गये थे। भयावहता तब और बढ़ गई थी जब इनमें से सरकारी चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे बुजुर्ग की मौत अस्वस्थ होने के बाद रेफर होकर झांसी मेडिकल कालेज पहुंच जाने पर उपचार के दौरान हुई। लेकिन उनके संक्रमित होने का पता दाह संस्कार के अगले दिन चला। वे वन विभाग के पास रहते थे। मृत्यु के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि से स्थिति और जटिल हो गई। जिसकी वजह से प्रशासन को उनकी अंत्येष्टि में शामिल सभी लोगों की तलाश करवाकर उनके नमूने भिजवाने पड़े।
इस बीच उपचाराधीन संक्रमितों के रोग मुक्त होने की बढ़ती संख्या ने जनपद वासियों को तसल्ली बधाई है। 14 लोगों के संक्रमण मुक्त हो जाने से जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25 रह गई है।






Leave a comment