
प्रशासन दिखाए सख्ती तो जनता बने जागरूक
उरई। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश भर में लाक डाउन चल रहा है। अभी तक लाक डाउन के तीन चरणों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की अनुमति थी और बाजार में फालतू चहलकदमी पर भी रोक लगी थी लेकिन नए रूप वाले लाक डाउन 4 में रेड जोन वाले क्षेत्र को छोडक़र शेष बाजार को नियम कायदों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही साथ यातायात नियमों को भी विशेष शर्तों के साथ अनुमति दी गई है लेकिन बाजार खुलते ही नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया है।
बता दें कि लाक डाउन 4 में लागू किए गए नियमों के अनुसार दोपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति हेलमेट लगाकर किंतु अगर उसके साथ महिला है तो उस महिला को छूट रहेगी और तीन पहिया व चारपहिया वाहन पर चालक और दो सवारी ही चल सकेंगी और सबको मास्क, गमछा या दुपट्टे का प्रयोग कर चेहरे को ढंकना होगा लेकिन बाजार खुलने के पहले ही दिन नियम कायदों को ताक पर रखकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर एक की बजाय दो व्यक्ति घूमते नजर आए। इतना ही नहीं कहीं कहीं तो एक ही दोपहिया वाहन पर तीन तीन व्यक्तियों ने भी बैठने से परहेज नहीं किया और खुलेआम नियम कायदों को ठेंगा दिखाया। आमजनमानस का नियम कायदों को ठेंगा दिखाना भविष्य के लिए अंगारों पर पैर रखने के बराबर भी साबित हो सकता है।
इनसेट–
दुकानदारों ने मास्क से सोशल डिस्टेंस बनाया
बता दें कि बाजार खोलने की अनुमति के साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहक को सामान न देने के सख्त निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए थे लेकिन दुकानदारों ने इसका अपना ही मतलब निकाल लिया जिसके चलते कई दुकानदारों ने मास्क से ही सोशल डिस्टेंस बना लिया तो कई ने नीबू मिर्च की लड़ी की तर्ज पर मास्क को गले मे लटका लिया मानो जैसे कोरोना वायरस गले मे लटका मास्क देखकर मुंह और नाक के संपर्क में नहीं आएगा। अब अनुमान इसी से लगाया जा सकता है जब दुकानदार ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग का पालन नहीं कर रहा है तो वो ग्राहकों को क्या इसका पालन करने के लिए जागरूक करेगा जिससे हालत काबू में होने की जगह और बिगडऩे के आसार नजर आ रहे हैं।
इनसेट–
प्रशासन दिखाए सख्ती तो जनता बने जागरूक
सशर्त बाजार खोलने और यातायात की अनुमति देने के बाद अब प्रशासन के सामने नियम कायदों का पालन कराने की चुनौती खड़ी हो गई है जिसके लिए जहां प्रशासन को सख्ती दिखाने की आवश्यकता है तो वहीं जनता को भी खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि मिलकर कोरोना वैश्विक महामारी को हराया जा सके और में मंडरा रहे महामारी के संकट के काले बादलों को घना होने देने की बजाय जागरूकता की आंधी से उनको हटाया जा सके ताकि जल्द से जल्द कोरोना महामारी जनपद के लिए गूलर का पेड़ हो जाए।
लाक डाउन में बंद दुकान में चोरों ने लगाई सेंध
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी मुन्ना शाह ने पुलिस को बताया कि उनकी मोहल्ला हरीपुरा चुर्खी रोड पर मोटर पाटर््स की दुकान है।
लाक डाउन की वजह से दुकान बंद चल रही थी। वह अपने घर पर था तभी मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर काटकर उठा दी और दुकान में रखा लगभग पचास हजार की कीमत का आटो पाट्र्स का सामान चोरी कर ले गए। सुबह मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी तब उन्हें पता चला। पीडि़त दुकानदार ने हरीपुरा मोहल्ले के ही तीन युवकों पर चोरी का संदेह व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ट्रक व टैंकर में हुई टक्कर
जालौन। औरैया की ओर से आ रहे खाली ट्रक की आगे जा रहे टैंकर से सहाव मोड़ के पास अचानक सामने गाय के आने से टक्कर हो गई।
स्पीड अधिक न होने की वजह से ट्रक चला रहे चालक सुशील शर्मा थाना सोरिक जिला कन्नौज मामूली रूप से घायल हो गए जबकि परिचालक फिरदौस आलम मामूली भी बाल बाल बच गया।






Leave a comment