गहराया पेयजल संकट, दी जा रही तीन घंटे लाइट
मुहम्मदाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को लेकर योगी सरकार का फरमान बेअसर साबित हो रहा है। भीषण गर्मी में कुसमिलिया सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को तीन से चार घंटे ही सप्लाई मिल रही है। प्रदेश सरकार द्बारा प्रदेश के सभी शहरों में चौबीस घंटे, तहसील मुख्यालयों पर बीस घंटे व गांवों में अ_ारह घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा हवा हवाई साबित हो रहा है। विभाग की उदासीनता के कारण सरकार की महत्वपूर्ण समस्यात्मक योजना की मंशा मूर्त रूप नहीं ले पा रही है।
डकोर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक गांवों में कुसमिलिया सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई दी जाती है। दोनों सब स्टेशन से ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग व फाल्ट के नाम पर बेतहाशा कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार के आदेश का विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सब स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति होने के बावजूद गांवों को सप्लाई नहीं मिल पा रही है। कुसमिलिया सब स्टेशन द्बारा शाम को ट्रिपिंग के नाम पर दर्जनों बार आपूर्ति बाधित की जाती है और कभी कभी पूरी रात फाल्ट के नाम पर बिजली काट दी जाती है। भीषण विद्युत कटौती की समस्या के संदर्भ में ग्रामीणों ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा।
–
ग्रामीण बोले अघोषित बिजली की कटौती से नल जल योजना ठप
इन दिनों कुसमिलिया विद्युत सब स्टेशन से अनियमित विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी की दौर में सुबह से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या आम लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। डकोर क्षेत्र के मुहम्मदाबाद, कुसमिलिया, मुहाना, चिल्ली, रामपुरा, एेरी, बंधौली, सिमिरिया आदि गांव में रहने वाले लोग दिन और रात में बिजली कटौती से परेशान हैं जबकि इस संबंध में लगातार बिजली विभाग के अधिकारी बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। इसके बाद भी बिजली में सुधार नहीं हो रहा है और कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। लोग अगर अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं तो लाइनमैन द्वारा लोगों को गलत व्यवहार किया जाता है। बिजली विभाग के कर्मचारी दिन में कई बार बिजली सप्लाई बंद कर देते हैं। इससे गांव के लोगों को उमस व गर्मी से जूझना पड़ रहा है। पेयजल समस्या भी गहराने लगी है।
इनसेट–
शत प्रतिशत कनेक्शन होने के बाद उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही विद्युत सप्लाई
ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के निर्देशन पर विद्युत कनेक्शन शत प्रतिशत हो गए हैं। कनेक्शन हो जाने से ग्रामीण बाकायदा समय से बिल भी जमा कर रहे हैं। इसके बाद भी कुसमिलिया सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को मात्र तीन से चार घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही है।






Leave a comment