
बैठक में कोरोना वायरस निगरानी समिति के बारे में जानकारी दी
मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों को समय से भुगतान करने के दिए निर्देश
मुहम्मदाबाद। बुधवार को डकोर खंड विकास कार्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर बैठक की गई। बैठक में मनरेगा योजना में कार्य करने वाले सभी मजदूरों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना वायरस निगरानी समिति के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डकोर ब्लाक में तैनात सभी कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा कर अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि गांवों में मनरेगा योजना में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को समय से भुगतान किए जाए। साथ उन्होंने कोरोना वायरस बीमारी के चलते निगरानी समिति सदस्यों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की सदस्य ग्राम पंचायतों में आशाएं पैरासीटामोल की दवा वितरण करें व राजस्व विभाग के कर्मचारी निगरानी समिति में सहयोग करें। प्रवासी मजदूरों को इक्कीस दिन के बाद मनरेगा कार्य में लगाएं। इस बार शासन के निर्देश हैं कि मजदूरों का भुगतान ग्राम निधि से नहीं होगा। ग्राम पंचायतों के तालाबों व रजवाहों को नहरों से भरवाने के लिए मनरेगा के मजदूर लगाएं। रीबोर हैंडपंपों को अतिशीघ्र आनलाइन करवाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को कड़े निर्देश दिए कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में सभी ग्रामीणों को आरोग्य सेतु साफ्टवेयर डाउनलोड करवाएं अगर गांव के विकास में कोई बाधा आई तो प्रतिकूल की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम अशोक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुदामा शरण, एडीओ पंचायत बलवीर सिंह सिंगर, सचिव मेहरबान सिंह, पुष्पेंद्र, नौशाद अली, फूल सिंह निरंजन, रमेश उदैनिया, हरीश राठौर, सत्येंद्र यादव, आदि मौजूद रहे।






Leave a comment