
कोतवाल के निर्देशन में क्षेत्र में व्यवस्था संभालने में जुटी पुलिस
माधौगढ़। कोतवाली में स्टाफ की कमी होने के कारण कोरोना की जंग में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उपनिरीक्षक और सिपाहियों के जाने के बाद कोतवाली सूनी सूनी सी है और कोरोना के महासंकट में काम ज्यादा है। फिर भी कोतवाल सुनील यादव अपने एक हमराही विकास के साथ ही व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहते हैं।
कोरोना काल में सबसे ज्यादा बोझ अगर किसी के ऊपर आया है तो वह पुलिस है। सुरक्षा हो राशन हो, परेशानी हो, बीमारी हो सभी में पुलिस ने बढक़र हाथ बढ़ाया है। चुनौतियों को स्वीकार कर पुलिस ने समाज में अपनी खोती विश्वसनीयता को फिर से पुनर्जीवित कर दिया है। सुबह से बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग, दोपहर में बैंक चेकिंग शाम को गश्त करना और रात को प्रवासियों की चिंता करना यही पुलिस की फिलहाल आम दिनचर्या हो गई है। एेसे में कोतवाल सुनील यादव लगातार काम कर समाज को बेहतर कानून व्यवस्था देने के काम में लगे हुए हैं। बंगरा बार्डर से लेकर महाराजपुरा की सीमा तक चिंता करना मुश्किल होता है क्योंकि ज्यादातर प्रवासी चुपके से खेतों के रास्ते गांवों में पहुंच जाते हैं जिनसे ग्रामीणों को संक्रमण का भय है। एेसे लोगों को गांवों से निकालकर मेडिकल चेकअप कराना भी बड़ा टेढ़ा होता है।






Leave a comment