
उरई। यूपी के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत शमशोई गांव में सरेआम दिनदहाड़े दबंगों ने प्रधानपति व उनके बेटे की हंसती खेलती जिंदगी को मौत में बदल दिया। इसको लेकर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत निस्वा ने कहा कि ग्राम प्रधान ही एक मात्र एेसी कड़ी है जो अरसे से लेकर फर्श तक के सभी अधिकारियों कर्मचरियों और ग्रामीण जनता को संतुष्ट करने का प्रयास करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानों के साथ हो रहे भेदभाव के व्यहार को बंद किया जाए। संभल जिले में प्रधानपति व प्रधान पुत्र के साथ जो घटना घटित हुई वह अत्यंत दु:खद है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी प्रधानों की तरफ से वर्तमान प्रदेश सरकार व जिले के जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि ग्राम प्रधानों का भी विकास की इस कड़ी में अहम योगदान है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। मनरेगा के अंतर्गत जहां भी कार्य चल रहे हैं और अगर विवादित हैं तो शासन व प्रशासन निश्चित तौर पर मदद करे और सख्ती के आदेश करे जिससे संभल जैसी घटना न हो सके।






Leave a comment