
माधौगढ़। कोरोना वायरस के कारण मची हाहाकार के बीच 31 मई तक लाक डाउन की घोषणा होने के बाद आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है। शासन प्रशासन जान है जहान है की तर्ज पर व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है जिसके चलते बाजार में भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेंस का पालन होता रहे इसके लिए दिन निश्चित कर दाएं और बाएं साइड की दुकानें खोलने का निर्धारण किया गया।
उपजिलाधिकारी सालिकराम ने रामपुरा और माधौगढ़ नगर के लिए आदेश जारी किया है। इसके अंतर्गत माधौगढ़ व रामपुरा नगर में दिन के हिसाब से एक एक साइड की दुकानें खुलेंगी। माधौगढ़ में गुरुवार और रामपुरा में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सेनेटाइजर रखेंगे और मास्क, ग्लब्स, गमछा का प्रयोग करते हुए उन्हीं ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराएंगे जो मास्क पहने होंगे। रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी होगी, मिठाई की दुकान पर कोई बैठेगा नहीं सिर्फ मिठाई बेची जाएगी। सब्जी मंडी छह से नौ बजे तक खोली जाएंगी। इन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा शासन के निर्देशानुसार नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment