
एट। देश भर में फैले कारोना वायरस की वजह से अपने घर वापस हो रहे प्रवासी मजदूरों के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं हाइवे पर कैंप लगाकर दिन रात उनके खाने पीने का इंतजाम करने में लगी हुई हैं और भूखे प्यासे प्रवासियों के खाने से लेकर दवा, पानी, फल, साबुन, मंजन, सेनेटाइजर से लेकर व्यवस्था कर रही हैं। हाइवे पर पडऩे वाले गांव के भी लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं।
कानपुर झांसी हाइवे पर ग्राम पिरौना में गणेश सेवा सिमिति द्वारा कैंप लगाकर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पीने, फल, दवा, साबुन, सेनेटाइजर, मंजन आदि का नि:शुल्क वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था गणेश सेवा समिति के उपाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोंच नगर में सीता रसोई संचालित करने के अतिरिक्त हाइवे पर प्रवासियों के लिए पर्याप्त भोजन पानी की व्यवस्था की गई । यह संपूर्ण व्यवस्था कोंच नगर वासियों और सहयोगियों के द्वारा की जा रही है। इसका संचालन विगत दस दिनों से अनवरत जारी है और आगे भी चलाए रखने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है जब तक हाइवे पर प्रवासी मजदूरों का आना बंद नहीं होगा तब तक उनके लिए व्यवस्था कैंप में बनी रहेगी। इस दौरान हरिश्चंद्र तिवारी, सुशील दूरवार, मिरकू महाराज, सुधीर सोनी, अमित यादव, जगराम यादव बाबू जी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment