
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज निवासी दहेज हत्या के मामले में कई महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर अधिवक्ता व उनकी पत्नी को कोतवाली कालपी के एसएसआई ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कोतवाली के एसएसआई दिनेश कुरील ने पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के निर्देश पर वादी मान सिंह पुत्र गया प्रसाद निवासी नसीरपुर के प्रार्थना पत्र के आधार पर कालपी कोतवाली में पति अरुण प्रताप सिंह व सास शशि सिंह चौहान व ससुर गिरेंद्र सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे के समीप कर के पास से दोनों आरोपियों को घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






Leave a comment