उरई। ओवर लोड गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। कालपी और जालौन रोड पर चलाये गये इस अभियान में 36 गाड़ियों का चालान किया गया। जबकि 16 गाड़िया सीज कर दी गईं।
सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 13 गाड़ी कालपी मंडी और 3 गाड़ी हदरुख चौकी में सीज करने के बाद खड़ी करा दी गईं। बालू माफियाओं में इसके कारण हड़कंप मच गया है। उधर गाड़ी सीज करने के बाद उनके ड्राइवर और कंडेक्टर को सेनेटाइजर दिये गये तांकि संक्रमण से उनका बचाव हो सके।






Leave a comment