उरई। कदौरा थाना अंतर्गत गुलौली गांव के मजरा बलबददरपुर में गुरुवार को दोपहर में आग लग गई। इस प्रचंड आग में सात घर बुरी तरह जल गये। कई दमकल गाड़ियों के पहुंच जाने के बावजूद आग पर काफी देर बाद काबू पाया जा सका।
उक्त गांव में आज बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जो विकराल रूप धारण करती हुई कई घरों में फैल गई। सात घरों में गल्ला, कपड़ा सहित सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। पशु हानि भी हुई हालांकि जनहानि बच गई। कालपी के उप जिलाधिकारी भी खबर पाकर मौके पर पहुंच गये थे और उन्होंने आग बुझाने के अभियान का संचालन किया। दमकल की चार गाड़िया एक साथ आग बुझाने में लगी रहीं।






Leave a comment