
जालौन। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर तीस हजार रुपए नगद सहित तकरीबन एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीडि़त गृहस्वामी ने चोरी की सूचना गोहन थाने में दी है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा निवासी अरविंद पुत्र नाथूराम ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात घर के सभी लोग खाना आदि खा पीकर अपने कमरों में सोने के लिए चले तभी रात में किसी समय अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस आए। चोरों ने बगल के कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखा संदूक खेतों की ओर ले गए जहां उन्होंने संदूक का ताला तोडक़र तीस हजार रुपए नगद सहित तीन अंगूठी, कान के बाला, चेन, कमर पेटी आदि चोरी कर लिए। सुबह चोरी का पता चलने पर संदूक खेतों में पड़ा मिला और सामान गायब था। पीडि़त गृहस्वामी ने भदवां गांव निवासी एक युवक पर चोरी का शक व्यक्त करते हुए चोरी गए सामान को बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं पीडि़त की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।






Leave a comment