
उरई। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रमिकों की सकुशल घर वापसी को लेकर एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तत्काल रिहाई एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को वापस करने की मांग करते हुए कांग्रेसजनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसी ज्ञापन देने के लिए जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह से कांग्रेसियों की बहसाबहसी हो गई जिस पर एडीएम ने कांग्रेसियों से गेट से बाहर जाने के लिए कह दिया जिस पर कांग्रेसी जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दकी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों की शहर कोतवाल के साथ भी झड़प हुई। बाद में कांग्रेसियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अशोक दुबे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुठौंद, संतोष ठाकुर पूर्व शहर अध्यक्ष शहर कांग्रेस उरई, जितेंद्र व्यास, सीताराम वर्मा, अयूब अंसारी, राजेश मिश्रा, दीपांशु समाधिया, सिद्धार्थ दिवौलिया, अमित पांडेय, शकुंतला पटेल, फैजान उल हक, अखिलेश चौधरी, देवेंद्र सिंह बनाफर, रामकुमार गुप्ता, सचेंद्र सिंह जादौन, प्रद्युम्न सिंह, कमलेश उदैनिया, राजेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।






Leave a comment