दो दिन पूर्व मृतक साथियों के साथ बेतवा नदी में मछलियां पकडऩे गया था
युवक की शिनाख्त होते ही परिजनों में मचा हडक़ंप
मुहम्मदाबाद। गुरुवार को डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कमठा में बेतवा नदी में एक युवक का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डकोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवक की शिनाख्त हो गई है।
गुरुवार को डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमठा में गांव के कुछ लोग बेतवा नदी में मछली पकड़ रहे थे तभी उन्हें पास में ही एक शव तैरता दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डकोर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डकोर इंस्पेक्टर बीएल यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर बीएल यादव ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त ग्राम बंगरा थाना चिकासी हमीरपुर निवासी राजेश राजपूत (30 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल के रूप में हो गई है जिसकी सूचना संबंधित थाने में दे दी गई है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व रात्रि में मृतक राजेश राजपूत अपने गांव के चार साथियों के साथ बेतवा नदी में मछलियां पकडऩे के लिए गया था। इससे वह गहरे पानी में डूब गए तथा काफी खोजबीन और तलाश करने पर भी उसका कोई अता पता नहीं लग सका था जिसे चिकासी तथा झांसी पुलिस तलाश कर रही थी।






Leave a comment