
उरई. जिले में कोरोना संक्रमित hue मरीजों के तेजी से ठीक होने के रुझान ने जनमानस का आत्म बल बढ़ा दिया है. गुरुवार को 13 और मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आ गये. इस तरह अभी तक जिले के 29 कोरोना मरीज महामारी के खिलाफ जंग जीत चुके हैँ.
इस बीच आज एक सदमा पहुंचने वाली खबर भी आयी. सर्वोदय कॉलोनी की एक महिला नमूने के परीक्षण में पॉजिटिव निकली. उन्हें मिला कर जनपद के कोरोना मरीजों की संख्या 11 बची है. सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.






Leave a comment