
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमे से बिफरे कालपी के कांग्रेसीजन
कालपी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस जैसी महामारी में लोगों की मदद करने के बजाय राजनीति करने में लगी है और जो लोग गरीब, मजदूर और श्रमिकों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनके साथ सरकार द्वारा अमानवीय व्यवहार करके प्रताडि़त किया जा रहा है। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कही।
पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरा देश व प्रदेश कोरोना जैसी गंभीर महामारी के चपेट में है। इस महामारी में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजनीति से हटकर देश और प्रदेश के गरीब, असहाय श्रमिकों की सुध ली जो प्रदेश की योगी सरकार को नगावार गुजरी। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देश व प्रदेश के लाखों गरीब, असहाय, श्रमिकों को खाद्य सामग्री व भोजन आदि जैसी राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा एक हजार बसों की अनुमति उत्तर प्रदेश सरकार से श्रमिकों व मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मांगी गई। प्रदेश की योगी सरकार को प्रियंका गांधी की यह पहल नागवार गुजरी तथा अपनी जमीन खिसकती देख प्रियंका गांधी के सचिव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखकर गिरफ्तार किया गया जो पूरी तरह अमानवीय है। कोरोना महामारी से मजदूर किसान व श्रमिक सभी बेहाल हैं तथा सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह विफल हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी ने राजनीति से ऊपर उठकर एक हजार बसें पैदल चल रहे श्रमिकों को उपलब्ध कराई जो सरकार को नागवार गुजरी तथा कांग्रेस के लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखकर गिरफ्तार करना सरकार की नाकामी को बताता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह किया की झूठा मुकदमा सरकार वापस ले तथा इस संकट की घड़ी में जो लोग भी मदद करना चाहते हैं सरकार उनकी मदद ले तथा कोरोना महामारी का मुकाबला करे। यदि सरकार ने उत्पीडऩ बंद न किया तो सडक़ों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान योगेंद्र नारायण शुक्ल, मोहनलाल श्रीवास, दिनेश बाबू श्रीवास्तव, राकेश द्विवेदी, अरविंद शुक्ला, अरविंद शर्मा, डा. आरपी दीक्षित, रंजीत सिंह यादव, सुनील पटवा आदि ने भी प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं के ऊपर की गई कार्रवाई की निंदा की।






Leave a comment