
कालपी। अखिल भारतीय यादव महासभा युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी दिनेश सिंह यादव को बुंदेलखंड मंडल का प्रभारी बनाया गया। उनके मंडल प्रभारी बनने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
अखिल भारतीय यादव महासभा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा कालपी क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम देवकली निवासी समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता दिनेश सिंह यादव को झांसी मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्होंने संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और लगन से यादव महासभा के इस युवा मोर्चा में सक्रियता निभाने का काम करेंगे तथा समाज के ऊपर हो रहे अन्याय के प्रति आवाज उठाने का काम करेंगे। उन्होंने अपने सभी साथियों से निवेदन किया कि शीघ्र ही वह जनपद के अध्यक्ष उन सभी की राय लेने के बाद मनोनीत करेंगे तथा झांसी, ललितपुर,जालौन जो कि मडंल के दायरे में हैं उन सभी जगहों पर संगठन का विस्तार होगा। दिनेश सिंह यादव के अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों मे भारी खुशी देखने को मिली।






Leave a comment