जालौन। औरैया मार्ग पर सडक़ किनारे खड़ी लोडर में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार दो मजदूर घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं लोडर के मालिक ने घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी उस्मान पुत्र अहमद ने पुलिस को बताया कि उनकी लोडर गाड़ी को चालक हसन टमाटर लाने के लिए औरैया लेकर गया था। बुधवार की रात को जब वह वापस आ रहा था तभी रात में लोडर औरैया मार्ग पर सहाव मोड़ के पास अचानक खराब हो गई। खराब गाड़ी को चालक साइड में लगा कर ठीक करने लगा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी लोडर में टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार सामीर पुत्र मोइनुद्दीन, नासिर पुत्र लाल खां निवासीगण तिलक नगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पीडि़त लोडर स्वामी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।






Leave a comment