धारा 144 के उल्लंघन में आईपीसी की धारा188 के तहत की गई कार्रवाई
उरई। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रमिकों की सकुशल घर वापसी को लेकर एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तत्काल रिहाई एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को वापस करने की मांग करते हुए गुरुवार को कांग्रेसजन ज्ञापन देने के लिए जब जिलाधिकारी कार्यालय गए थे।
उसी दौरान अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह से कांग्रेसियों की बहसाबहसी हो गई थी जिस पर एडीएम ने कांग्रेसियों से गेट से बाहर जाने के लिए कह दिया जिस पर कांग्रेसी जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों की शहर कोतवाल के साथ भी झड़प हुई। बाद में कांग्रेसियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह को ज्ञापन सौंपा था। उक्त मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा समेत दस लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन में आईपीसी की धारा188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।






Leave a comment