
जालौन। बजरंग दल नगर संयोजक रोहित पाटकर के नेतृत्व में सिद्धार्थ गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, रंजीत कुशवाहा आदि ने एसपी डा. सतीश कुमार को संबोधित ज्ञापन सीओ सुबोध गौतम को सौंपकर आरोप लगाया कि कोंच कोतवाली के अंतर्गत खेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण की मिलीभगत से कोंच में गौकशी की जाती है।
गौकशी को बंद कराने के लिए जब बजरंग दल के कोंच नगर संयोजक आकाश उदैनिया ने चौकी इंचार्ज से बात की तो चौकी इंचार्ज ने न केवल उन्हें गालियां दी बल्कि एनकाउंटर करने की धमकी भी दे डाली। आरोप है कि इस संबंध में जब जिला संयोजक मोनू पंडित ने चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने जिला संयोजक से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। नगर कार्यकताओं ने उक्त शिकायतों को लेकर खेड़ा चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की भी चेतावनी दी है।






Leave a comment