कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम खुआ में शार्ट सर्किट से कुलदीप कुशवाहा के घर में आग लग गई जिससे घर में रखा पच्चीस कुंटल गेहूं और चार हजार रुपए जानवरों का भूसा, कपड़े और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
आग की विकरालता को देखते हुए पूरा गांव एकजुट होकर आग को बुझाने में लग गया और पास में ही स्थित तालाब से पानी भरकर आग को बुझाने में लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुलदीप का कहना है कि फायर बिग्रेड सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंची तब तक ग्रामीणों की मदद से आग बुझ चुकी थी लेकिन तब तक घर में रखा सारा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर मौके का मुआयना करने लेखपाल आकाश अग्रवाल पहुंचे और आग से हुई क्षति का आंकलन करके रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को देने की बात कही। कुलदीप कहना है कि लाक डाउन में लगी आग से पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।






Leave a comment