
माधौगढ़। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा नगर में क्रमवार दुकानें खुलवाने का जो मैप तैयार किया गया था उसके अनुसार एसडीएम ने बाजार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि पूरा बाजार उनके आदेशानुसार ही खोला गया। कुछ दुकानदारों ने अपनी समस्याएं बताई जिनको लेकर उन्होंने तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।
ज्यादातर दुकानदारों की मांग थी कि उनका दुकान खोलने का समय आठ से लेकर दो बजे तक का ही रखा जाए जिसको मानते हुए एसडीएम ने बाजार पुराने समयानुसार खोलने के लिए कहा। पूरे बाजार में मैप के अनुसार बाएं साइड की दुकानें खोली गई। क्षेत्रीय लोगों को जरूर परेशानी हुई। मैप के अनुसार दुकानें खुली न मिलने से काफी ग्राहकों को बिना सामान के ही बैरंग लौटना पड़ा। एसडीएम सालिकराम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कठिन समय में धैर्य से काम लें। धीरे धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी। इधर बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को प्रतिदिन खोले जाने की मांग की क्योंकि निर्माण कार्य होने के कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है। फिलहाल एसडीएम ने एक सप्ताह की समस्या का हवाला देते हुए दुकानदारों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा है। बाजार में इस दौरान सीओ संजय शर्मा भी मौजूद रहे।






Leave a comment