उरई। शासन की मंशानुसार एआरटीओ ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर कई गाडिय़ां के चालान किए। अभियान कालपी और जालौन रोड पर चलाया गया जिसमें कई गाडिय़ा ंसीज भी की गई।
शासन की मंशा के अनुसार एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें छत्तीस गाडिय़ां के चालान किए गए और सोलह गाडिय़ां सीज कर दी गई। इनमें तेरह गाडिय़ां कालपी मंडी में और तीन गाडिय़ां हदरुख चौकी में सीज की गई। इस कार्रवाई से बालू ठेकेदारों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई होते देख कई चालक अपनी गाडिय़ां खड़ी कर भाग निकले लेकिन एआरटीओ मनोज सिंह की सूझबूझ से वह लोग बच नहीं पाए और उक्त गाडिय़ों को भी थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान चालकों और क्लीनरों को मास्क, सेनेटाइजर भी दिए गए और उन्हें इनका निरंतर इस्तेमाल करने को कहा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई। ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान के दौरान एआरटीओ मनोज सिंह के पास कई सिफारिशी फोन भी आए लेकिन उन्होंने किसी की न सुनते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी और आगे भी इस तरह के अभियान चलाकर कार्रवाई कीजाएगी।






Leave a comment