
हालत गंभीर, सीओ, कोतवाल व समाजसेवी मौके पर पहुंचा
कोतवाल व यूसुफ अंसारी ने पीडि़त परिजनों की आर्थिक मदद
उरई। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर कृष्णाधाम के पीछे रहने वाले युवक ने दरवाजे पर पड़ोसी को बाइक खड़ी करने के लिए मना किया तो आक्रोश में आकर दबंग बाइक मालिक ने चाकू से गर्दन पर हमला करके युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल शिवगोपाल वर्मा व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के अलावा समाजसेवी यूसुफ अंसारी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जिसकी चिंताजनक हालत देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान पीडि़त परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में कोतवाल ने तीन हजार रुपए और समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने भी तीन हजार रुपए दिए।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नया रामनगर में कृष्णाधाम के पीछे रहने वाले हेमंत (30 वर्ष) पुत्र रामनारायण ने अपने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र पुत्र वीर सिंह से दरवाजे के सामने बाइक खड़ी करने के लिए मना किया तो उसने आक्रोश में आकर अपने भाई गंगाचरण के साथ मिलकर हेमंत के गले में चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही बचाने आई उसकी बहन रागिनी के साथ भी मारपीट कर डाली जिससे उसके भी शरीर में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायलों को लाकर उपचार के जिला अस्पताल लाया गया जहां से हेमंत को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रिफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।






Leave a comment