
ऐट । रोड पर पैदल जा रहे दो युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार युवकों सहित खंती में पलट गई जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवक भी कार के नीचे दब गए। हादसा होते ही रोड पर हडक़ंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को कार के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया है।
एट थाना क्षेत्र के एट कोंच रोड पर बनी अमीटा की पुलिया के पास अमीटा निवासी आमिर राईन (22 वर्ष) पुत्र कल्लू बख्श अपने दोस्त राहुल यादव (20 वर्ष) पुत्र कोमल यादव के साथ एट की ओर पैदल आ रहे थे तभी कोंच की ओर से दो कारें कटाछनी करती हुई जैसे ही अमीटा पुलिया के पास आई वहां बने ब्रेकर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे दोनों युवक को टक्कर मारती हुई खंती में भरे पानी में जाकर धंस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक भी कार के साथ घिसटते हुए खंती में जाकर कार के नीचे दब गए। हादसा होते ही वहां पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को कार के नीचे से निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत चिंताजनक होने के चलते उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वहीं दूसरी कार में सवार चालक एवं साथी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कार में चालक का परिचय पत्र मिला है जो एक पुलिस कर्मी का है जिसमें अमित कुमार पुत्र काशीराम निवासी बोहदपुर जिला ललितपुर नियुक्ति पुलिस लाइन उरई लिखा हुआ है। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।






Leave a comment