नई दिल्ली. बार्डर पर चीन से तनातनी और दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प होने की खबरों के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को हालात का जायजा लेने के लिए लद्दाख गए थे.
जानकारी के अनुसार जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के साथ बॉर्डर पर उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वायके जोशी भी मौजूद थे. इसके अलावा इन दोनों के साथ हालात का जायाजा लेने के लिए लेह के 14 कॉप्र्स कमांडर लेफ्टिनेंट हरिंदर सिंह भी थे. हालांकि इस दौरे को लेकर आर्मी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई. लेकिन कहा जा रहा है कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जवाब देने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि जिस तरह से पीएलए भारतीय सेना को उकसा रहा है नॉर्दन कमांड को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. हालांकि गतिरोध को कम करने के लिए दोनों देशों के राजनयिक स्तर पर बातचीत भी हो रही है. सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में गतिरोध खत्म हो सकता है. इस बीच एलएसी के पास पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन दोनों तरफ से सेना की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात कर दी गई है.






Leave a comment