
उरई। इस बार कोरोना वायरस और लाक डाउन की वजह से माहे रमजान में रौनक गायब है। बाजार बंद हैं, मस्जिदों में भी सन्नाटा है। बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें काफी दिनों से कोई काम नहीं मिला है और वे पैसे को लेकर परेशान हैं। ईद में हमारी जिम्मेदारी है कि हम एेसे जरूरतमंदों की मदद के लिए काम करें ताकि उनकी ईद भी इस मुश्किल दौर में खुशियों वाली ईद बन जाए। यही संदेश लेकर गौसिया मस्जिद लहरिया पुरवा उरई व मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नगर के मोहल्ला लहारियापुरवा में दो हजार हिंदू मुस्लिम गरीब व जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ मास्क का वितरण किया गया। अब्दुल जलील(मुंबई) व शबाब हुसैन (मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट) द्वारा शनिवार को सहायता अभियान चलाया गया।
ईद की सामग्री बांटने के लिए दो हजार परिवारों को चिह्नित करके एक दिन पहले टोकन देकर शनिवार को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर व बेरिकेटिंग लगाकर लाइनबद्ध करके राशन प्रदान किया गया। इस दौरान राशन किट में दूध, शक्कर, सिंवई, मेवा, आटा व दाल रही जिससे लाक डाउन की मार झेलने वाले परिवार अपनी ईद मना सकें। अब्दुल जलील व शबाब हुसैन ने बताया कि गरीबो की मदद का सिलसिला पिछले दो माह से बराबर चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, कैलाश प्रजापति, पिंकू बुंदेलखंड, पप्पू थापा व प्रभात तिवारी व उनकी टीम लगातार लोगों की मदद करती रही।






Leave a comment