उरई. कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस परिवार का रिश्ता निभाते हुए क्षेत्र के चौकीदार की बिटिया के हाथ पीले कराने में हाथ बंटा कर जो मिसाल कायम की उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है.| कुठौंद  क्षेत्र के ग्राम वावली के चौकीदार सोबरन कठेरिया एक वर्ष से बीमाऱ है. | इलाज में उनकी स्थिति खस्ताहाल हो गयी.| इस बीच उनकी बेटी का विवाह आज 23 मार्च को पहले से तय था लेकिन न तो उनके पास पैसा था और बीमारी में वे चलने फिरने में भी असमर्थ हो गये थे.|
इसके कारण तय रिश्ता जुड़ने के पहले ही टूटने पर आ गया. |तब तक इसकी भनक प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा तक पहुंची तो वे द्रवित हो गये.| उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस परिवार के सदस्य हैँ. उनकी बेटी के अरमान  पर चोट नहीं होने दी जायेगी.|
उन्होंने स्टाफ के सहयोग से विवाह के लिए 11 हजार रुपये
नकद चौकीदार को दिए और अन्य व्यवस्थाएं जुटाई| अपनी लाड़ली के लिए सारे इंतज़ाम आनन फानन होने पर चौकीदार की ख़ुशी का ठिकाना न  रहा |

Leave a comment

Recent posts