
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकूपुर में बीती रात्रि घर की छत पर सो रहे साठ वर्षीय मामा को भांजे ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी भांजे को आला कत्ल में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र की ज्ञानभारती चौकी क्षेत्र के ग्राम हरकूपुर में साठ वर्षीय मोहर सिंह पाल पुत्र भरोसे पाल रोज की तरह खान खाकर छत पर चारपाई पर सो गया तभी रात्रि करीब साढे़ बारह बजे गांव में ही रहने वाला उसके भांजे करण सिंह पाल पुत्र सुखराम पाल ने छत पर जाकर मामा मोहर सिंह पाल के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे वह मरणासन्न हो गया। मोहर सिंह द्वारा चीखने और चिल्लाने पर उसके भतीजे मुकेश पाल पुत्र बालकिशन पाल व अन्य गांव के लोगों ने भागकर देखा कि पैंतीस वर्षीय करण सिंह अपने मामा को मरणासन्न करके भाग निकला। ग्रामीण मरणासन्न मोहर सिंह को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, प्रभारी कोतवाल मनोज मिश्रा व ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरोपी भांजे को कालपी पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोहर सिंह की मौत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भांजा वर्ष 2013 में भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में ग्वालियर जेल में बंद था। लाक डाउन के चलते आरोपी करण सिंह 12 फरवरी को पैरोल पर रिहा किया गया था तथा इस दौरान ग्वालियर जेल में उसका मानसिक गड़बड़ी का इलाज चलता रहा है। घटना के बाद मृतक के भतीजे मुकेश पाल निवासी ग्राम हरकूपुर ने कोतवाली पुलिस को करण सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।






Leave a comment