उरई. सुदूर परदेस से भूख प्यास की चिंता छोड़ घर लौट रहे प्रवासियों के लिए सलमान सिद्दीकी की टीम ने ऐसी खातिरदारी की कि  उन्हें वे फ़रिश्ते नजर आये.
रमजान के मुबारक महीने में सच्चे शबाब के लिए समाजसेवी सलमान सिद्दीकी को गिरते पड़ते घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा में हाथ बटाना सबसे मुफीद लगा.
इसके लिए वे अपने साथियों के साथ देर रात तक एन एच पर डटे रहे. उन्होंने मजदूरों के गुजरते वाहन रोक कर उन्हें पूड़ी, सब्जी, बिस्किट और ठन्डे पानी की बोतलों से नवाजा. प्रवासी मजदूर समाजसेवियों की इस सहृदयता पर भावुक हो उठे.

Leave a comment

Recent posts