कोंच। खेत में दवा का छिडक़ाव कर रहे एक युवक का पैर सर्प पर पड़ गया जिस पर सर्प ने उसे काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी संदीप कुशवाहा (25 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश कुशवाहा बीती रात गोपालदास उर्फ जोनु के पिपरमेंट के खेत में दवा का छिडक़ाव कर रहा था तभी उसका पैर विषैले सर्प पर पड़ गया जिससे संदीप के पैर की उंगलियों में सर्प ने काट लिया। आनन फानन में परिवारीजन संदीप को लेकर झाडफ़ूंक को ले गए लेकिन संदीप की मौत हो गई। वहीं परिवारीजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






Leave a comment