कदौरा। नगर में बाहर से लौटकर होम क्वारंटीन दर्जन भर लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेंडम जांच के लिए जिलासप्ताल भिजवाया गया। वहीं चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि होम क्वारंटीन लोगों को किसी प्रकार के संक्रमण लक्षण होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।
ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा में बाहर से लौटे दर्जन भर लोगों को रविवार को स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक चक द्वारा रेंडम जांच के लिए जिलासप्ताल भिजवाया गया। चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त लोग बाहर से लौटे थे जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया था एवं विशेष सावधानी रखते हुए एेसे लोगों को जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही बाहर से लौटने वाले लोगों को कोई संक्रमण लक्षण दिखे तो तत्काल विभाग को सूचना दें जिससे एेसे लोगों की जांच करवाई जा सके।






Leave a comment