उरई | सी आर पी ऍफ़ के शहीदों के स्वजनों ने फ़ोर्स के अन्य अधिकारियों व जवानों के साथ नेशनल हाईवे से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के खान पान की व्यवस्था कर उन्हें गदगद कर दिया। दयनीय हालत का सामना कर रहे मजदूरों को उनकी सहृदयता से काफी सम्बल मिला |   सी आर पी ऍफ़ के शहीद जवान अवध बिहारी व फ़ोर्स के अन्य शहीदों के परिवारीजनों  ने रिनियां के पास हाई वे पर से गुजर रहे मजदूरों और उनके बच्चों को रोक कर खाने के पैकेट ,दूध और पानी की बोतलें इत्यादि दिए।  बहुत से मजदूर भूखे प्यासे थे | उनकी मेहरबानी देख कर इन मजदूरों के आंसू निकल पड़े | इस दौरान सेवा निवृत्त  उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद , उप निरीक्षक अमित कुमार , सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार , पुष्पेंद्र , फूलचंद , अरशाद , अनूप कुमार , रोहित ठाकुर , कृष्ण कुमार ,राम प्रकाश आदि थे |

Leave a comment

Recent posts