
उरई। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में लागू लाक डाउन के बीच कोई भी जरूरतमंद परेशान न हो और न ही भूखा सोए। इसके लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा लगातार जरूरतमंदों की मदद करते हुए राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं। इस दौरान खास तौर पर वह सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं।
मालूम हो कि कोरोना के खिलाफ लगे लाक डाउन को अब तक लगभग 45 दिन बीतने जा रहे हैं। इसी बीच ईद भी पड़ रही हैं तो वह खुद बजरिया पहुंचकर गरीब असहाय परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की गई। सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। खाद्य सामग्री मिलने पर लोगों के चेहरे खिल गए अधिकांश लोगों के रोजगार छिन गए हैं। उन्हें इस लाक डाउन के बीच दो वक्त की रोटी के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिह्नित कर राशन किट अपने हाथों से दी। इस प्रयास में उनके बच्चे समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ दे रहे हैं। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि गरीबों की मदद करना भाजपा की मूल विचारधारा है। इस मौके पर पवन तोमर, अकरम, मिट्ठूलाल, सिग्मा स्टील नफीस,अलीम सर, बाबी सागर, इस्माइल, लल्ला पापुलर, मुहम्मद फैजान आदि मौजूद रहे।






Leave a comment