कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेड़ निवासी लाखन सिंह पुत्र छक्कू लाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने खेत में लगभग आठ बीघा में प्याज की फसल बोई हुई थी जिसमें से उसने सात बीघा प्याज की फसल को खोदकर बेच दी थी।
उसने बताया कि एक बीघा की बची प्याज की फसल को खोदकर 62 बोरियों में भरकर खेत पर रखकर रात्रि के समय घर पर खाना खाने चला आया और उसका पुत्र प्रकाश चंद्र दूसरे खेत में गायों को भगाने के लिए चला गया प्रात: जब देखा तो 62 बोरी में से 30 बोरी प्याज की कम थी। उसका कहना है कि जब वह घर गया था तभी उसका पड़ोसी अमृत सिंह पुत्र बंशीराम ट्रैक्टर ट्राली लिए खेत के पास खड़ा था। अमृत सिंह उसके घर पर आया और प्याज चोरी की बात बताई। उसका कहना है जब उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो अमृत सिंह अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से भाग गया। उसने यह भी कहा कि अमृत सिंह पूर्व में भी उसके दो वाटर पंप चोरी कर चुका है। लाखन सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।






Leave a comment