कुठौंद। कुठौंद थाने मेें तैनात उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण पर आज थाना कुठौंद प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर विदाई दी। वहीं कुठौंद कस्बा के संभ्रांत लोगों ने भी विदाई समारोह में भाग लिया।
 प्राप्त विवरण के अनुसार थाना कुठौंद में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने छह माह पूर्व अपना कार्यभार संभाला था। शनिवार रात को उनका स्थानांतरण थाना सिरसा कलार हो गया है। कोरोना वायरस के बीच जारी लाक डाउन में उनका  कार्य काफी सराहनीय रहा है। लाक डाउन में उन्होंने अपनी कार्यशैली से कस्बा व क्षेत्र की जनता को काफी प्रभावित किया। क्षेत्र की जनता के साथ पुलिस की नकारात्मक छवि को अपनी कार्यशैली से बदलने का प्रयास किया। वहीं थाना क्षेत्र की शंकरपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक सूर्यभान दुबे का स्थानांतरण कालपी कोतवाली हुआ है। उपनिरीक्षक सूर्यभान दुबे ने भी लाक डाउन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, चौकी इंचार्ज शंकरपुर अर्जुन सिंह, चौकी इंचार्ज हदरुख दिव्यप्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक भारत कुमार, रामचंद्र, कांस्टेबिल कृष्णगोपाल पचौरी, अखिलेश कुमार, अमित अवस्थी, पारस कुमार, सोनू ठाकुर, प्रदीप चौहान, राजीव, सोमेश, समाजसेवियों में बृजेंद्र सिंह, मोहन पाल, अमित गुप्ता, अनिल पाल, शैलेंद्र यादव, गुरु शुक्ला आदि लोगों ने फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।

Leave a comment

Recent posts