कदौरा। नगर में दुकान खोलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं एक पक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना व नगर कदौरा बस स्टैंड में दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। सूचना देते हुए बउवा गुप्ता द्वारा पुलिस को बताया कि सामने वाले दुकानदार द्वारा मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी गई। वहीं दूसरे पक्ष में राजू विश्वकर्मा द्वारा कहा गया कि जब एक साइड दुकान खोलने का नियम है फिर भी उक्त बउवा बराबर दुकान खोल रहा है। जब मना किया तो लडऩे पर आमादा हो गया। वहीं पुलिस द्वारा बउवा की तहरीर पर राजू विश्वकर्मा व अन्य के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

Leave a comment

Recent posts