
उरई। दरवाजे पर बाइक खड़ी करने से मना करने पर दबंग पड़ोसी ने युवक की गर्दन पर चाकुओं से वार कर दिया था जिससे युवक की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के उपरांत आरोपी मौके से भाग निकला था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी जिसे आज पुलिस ने आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली के मोहल्ला नया रामनगर कृष्णाधाम के पीछे रहने वाले हेमंत (30 वर्ष) पुत्र रामनारायण ने अपने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र पुत्र वीर सिंह से दरवाजे के सामने बाइक खड़ी करने के लिए मना किया तो यह बात नरेंद्र को नागवार गुजरी। बताया जाता है कि नरेंद्र ने आक्रोशित होकर हेमंत के गले में चाकू से प्रहार कर दिया था जिसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के उपरांत नरेंद्र फरार हो गया था तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशन में संबंधित चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा ने मंगलवार को उसे चाकू के साथ पकड़ लिया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।






Leave a comment