
जालौन। कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा व चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने मंगलवार को नगर में स्थित एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, आर्यावर्त बैंक आदि में चेकिंग की।
इस दौरान उन्होंने बैंक में आए लोगों से उनके काम के संबंध में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि काम होने के बाद वह तुरंत अपने घरों को जाएं। उन्होंने बैंक में अनावश्यक रुकने से मना भी किया। इसके अलावा बैंक के बाहर तैनात गार्डों को निर्देश दिए कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। वहीं बैंक के बाहर पास पास खड़े लोगों को उन्होंने कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी का एक ही बचाव है कि सामाजिक दूरी का पालन करें और मुंह पर मास्क अथवा गमछे का प्रयोग करें। इस दौरान बैंक में बिना मास्क लगाए लोगों को उन्होंने वापस घर लौटा दिया। उन्हें निर्देश दिया कि मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें।






Leave a comment