पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा
कालपी। सोशल मीडिया पर तमंचा का प्रदर्शन कर रहे इक्कीस वर्षीय युवक को ग्राम देवकली से गिरफ्तार कर कालपी कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम देवकली निवासी प्रदीप कुमार (21 वर्ष) पुत्र राजेंद्र द्वारा गत दिनों सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा की फोटो वायरल करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल के निर्देश पर हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार व कांस्टेबिल संजय कुमार ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अवैध तंमचा को बरामद करते हुए जेल भेज दिया।






Leave a comment