
प्रेस कार्ड जारी करने के नाम पर की थी ठगी
उरई। सोशल मीडिया के युग में जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है जिसके चलते आजकल जनपद की हर गली मोहल्ले में कोई न कोई पत्रकार घूमता मिल ही जाएगी। एेसे ही फर्जी पत्रकार लोगों को हनक दिखाकर अपने दबाव में ले लेते हैं और लोग उनको सही मानकर उनके शिकार बन जाते हैं जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की भी छवि धूमिल हो रही है। एेसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब एक फर्जी पत्रकार ने दो लोगों के साथ ठगी कर ली और ठगी के शिकार पीडि़तों ने अपनी पूरी व्यथा से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया जिस पर बल्लभ नगर चौकी इंजार्ज ने फर्जी पत्रकार को पकड़ लिया और वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली के मोहल्ला बघौरा निवासी अनमोल रतन शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा ने कोतवाली पुलिस को अवगत कराया कि मनीष श्रीवास्तव पुत्र शक्ति प्रकाश ने नौकरी लगवाने ने नाम पर उससे आठ हजार रुपए की ठगी कर ली है और शेष दस हजार रुपए की और मांग कर रहा है और न देने के एवज में धमकी दे रहा है। इसी प्रकार सुनील बाबू पुत्र अनिल कुमार निवासी मुहद्दीन थाना महतवानी जनपद बदायंू ने बताया कि मनीष श्रीवास्तव ने उसके साथ धोखाधड़ी करके प्रेस कार्ड बनवाने के लिए उससे दो हजार रुपए हड़प लिए और प्रेस कार्ड मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। दोनों ही मामलों के संज्ञान में आने पर वादी पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होते ही बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज योगेश पाठक ने अपने हमराहियों के साथ फर्जी पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की तलाश जारी कर दी। बताया जाता है कि योगेश पाठक ने मनीष को जिला परिषद तिराहा से दो फर्जी प्रेस कार्ड के साथ पकड़ लिया और कोतवाली ले जाया गया जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवाने की कार्रवाई करवा दी।






Leave a comment