
कालपी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर अपनी बूढ़ी विधवा मां के पास मुंबई से देवरिया जनपद जा रहे पच्चीस वर्षीय श्रमिक की कालपी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई पहुंचाया गया।
कोरोना महामारी के चलते मची अफरातफरी के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से श्रमिकों को लेकर गोरखपुर जा रही थी कि तभी मंगलवार की सुबह करीब साढे़ पांच छह बजे जैसे ही कालपी रेलवे स्टेशन से ट्रेन गुजरी उसी दौरान एक श्रमिक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए तथा जीआरपी पुलिस की मदद से उसके पास निकले मोबाइल व आधार कार्ड के आधार पर शिवकुमार गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र स्व. गणेश गुप्ता निवासी ग्राम बनरही थाना भटनी तहसील सलेमपुर जिला देवरिया के रूप में शिनाख्त की गई। मृतक के चचेरा भाई गुड्डू व ग्राम प्रधान बनरही ने जनसंदेश टाइम्स से दूरभाष पर बताया कि शिवकुमार बनरही का निवासी है तथा डेढ़ दो साल से घर पर बूढ़ी मां रुकमणि देवी व दो छोटे भाई रामशरण व उपेंद्र गुप्ता की परिवरिश के लिए बंगलूरू में नौ हजार रुपए में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था तथा साठ वर्षीय मां का एकलौता सहारा था। उसके जाने से पूरे परिवार की स्थिति और चिंताजनक हो गई है। वहीं चचेरे भाई गुड्डू ने बताया कि उसकी अपने भाई शिवकुमार से 24 मई को शाम 8.51 बजे बात हुई थी। उसने बताया था कि वह श्रमिक ट्रेन से देवरिया जा रहा है। शिवकुमार की मौत से उसके गांव में मातम का माहौल है।






Leave a comment