
जालौन। नगर में बाजार खुलने के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सीओ व कोतवाल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने झंडा चौराहे पर खड़े होकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। साथ ही लोगों को मास्क पहनने के निर्देश दिए।
नगर में बाजार खुलने के समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर हैं। बाजार खुलते ही नगर की सडक़ों पर लोगों की भीड़भाड़ नजर आने लगती है। लोग कोरोना जैसी महामारी को भूलकर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आते हैं और न ही बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करते नजर आते हैं। ऐसे में बुधवार को सीओ सुबोध गौतम व कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने झंडा चौराहे पर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी। जो लोग बिना किसी काम के बाजार आए थे उन्हें वापस घर लौटाया। इसके अलावा मास्क न पहनने वालों पर सख्ती दिखाई और उन्हें मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी। साथ ही दुकानदारों को भी सख्त चेताावनी दी कि स्वयं भी मास्क पहनें और जो लोग बिना मास्क के दुकान पर खरीददारी करने आएं उन्हें सामान न बेचें। पुलिस द्वारा दिखाई गई सख्ती के चलते लोग इधर उधर गलियों में छिपते छिपाते नजर आए।






Leave a comment