लखीमपुर खीरी से मजदूरी के लिए आए थे चौदह लोग
जालौन। लखीमपुर खीरी से मजदूरी के लिए आए चौदह लोग लाक डाउन के चलते यहीं फंसे रह गए। अब उनके पास राशन पानी भी नहीं बचा है। वहीं लाक डाउन के चलते मजदूरी भी नहीं मिल रही है। एेसे में उक्त व्यक्तियों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर उन्हें घर भेजे जाने की व्यवस्था कराने की मांग की है।
जिला लखीमपुर खीरी के गांव दिलावरपुर थाना मोहम्मदी निवासी बच्चू, सज्जो, लज्जो, हबीब, सोनिया, जान मोहम्मद, जीनत, शाहरुख, रुकसाना, मुस्ताक, सोएब, शबनम, अरबाज आदि ने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार आलोक कटियार को सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि वह ईंट गारे का काम करते हैं। लाक डाउन से पूर्व वह मजदूरी के लिए यहां आए थे। इसी दौरान लाक डाउन के चलते वह यहीं फंसे रह गए। कुछ दिन पूर्व तक उनके पास जो जमापूंजी थी उससे वह अपना व परिवार का भरण पोषण करते रहे। अब उनके पास रुपए खत्म हो चुके हैं। ऐसे में भूखे रहने की नौबत आ चुकी है। लाक डाउन के चलते वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं काम न मिलने से परिवार का भी भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। एेसे में वह आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। पीडि़तों ने नायब तहसीलदार से उन्हें घर भेजे जाने की व्यवस्था कराने की मांग की है। वहीं नायब तहसीलदार ने उन्हें घर भेजे जाने का आश्वासन देने के साथ ही उन्हें राहत सामग्री भी प्रदान की है ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।






Leave a comment